नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के शेन वार्न को लेकर किये गये एक कमेंट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल उन्होंने कोई अनुचित कमेंट नहीं किया है। लेकिन उनके द्वारा किये गये कमेंट की टाइमिंग को काफी गलत बताया जा रहा है। दरअसल उन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और भारतीय स्पिनर्स को शेन वॉर्न से बेहतर बताया।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
एक शो के दौरान जब सुनील गावस्कर से पूछा गया कि क्या वे मानते हैं कि वॉर्न क्रिकेट के महानतम स्पिन गेंदबाज हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा “नहीं, मैं यह नहीं कहूंगा। मेरे लिए भारतीय स्पिनर और मुथैया मुरलीधरन शेन वॉर्न से बेहतर थे। शेन वॉर्न के भारत के खिलाफ रिकॉर्ड देखें, वह काफी साधारण है, उन्होंने भारत में सिर्फ एक बार 5 विकेट हॉल नागपुर में लिया।
क्योंकि उन्हें भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ ज्यादा सफलता नहीं मिली, जो स्पिन के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे, मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें सबसे महान कहूंगा।” उन्होंने आगे कहा “मुथैया मुरलीधरन को भारत के खिलाफ एक बड़ी सफलता के साथ, मैं अपनी किताब में उन्हें वॉर्न से ऊपर रखूंगा।”
उनके इसी बयान से विवाद खड़ा हुआ है। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हाल ही में हार्ट अटैक से हुआ। 52 साल की उम्र में इस लेग स्पिनर ने आखिरी सांस ली। वॉर्न के देहांत की खबर सुन पूरा खेल जगत सकते में है और शोक में डूबा हुआ है। उनके द्वारा शेन को लेकर कही गई बात की टाइमिंग को लेकर के सुनील की आलोचना हो रही है।