घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) ने हफ्ते की शुरुआत मजबूत नोट के साथ की है। सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। निफ्टी (Nifty) ने सोमवार को 95 पॉइंट के रेंज में कारोबार किया और 15750 अंक के ऊपर बंद रहने में सफलता हासिल की। डेली चार्ट पर निफ्टी (Nifty) अब एक छोटा बुलिश कैंडल बना रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी (Nifty) में ऊंचे स्तर पर कुछ कमजोरी नजर आ रही है, लेकिन इसके बाद निफ्टी (Nifty) जल्द ही 16,000 अंक का लेवल पार कर सकता है। सवाल यह है कि क्या निफ्टी (Nifty) एक रेंज में कारोबार करता रहेगा या जल्दी ही 16,000 का लेवल क्रॉस कर सकता है।
पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर
किन शेयरों में आ सकती है तेजी?
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमएसीडी (MACD) के हिसाब से कई शेयरों में मजबूती देखी जा सकती है। इनमें कोल इंडिया, विप्रो, एनटीपीसी, द्वारिकेश शुगर, वक्रांगी, भारती एयरटेल, एनएलसी इंडिया, जियोजित फाइनेंशियल, फिलिप्स कार्बन, टोरेंट पावर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, विप्रो, आदित्य बिरला मनी, के एम शुगर आदि शामिल हैं। इसके साथ ही कोल्टे पाटील डेवलपर्स, गति, सीईएससी, केसीपी सूगर, ग्रेन्यूल्स इंडिया, कोचीन शिपयार्ड, अवध शुगर, स्टार सीमेंट, शिल्पा मेडिकेयर, डीसीएम श्रीराम, कमिंस, इंडिया केमिकल्स, ओरियंट एब्रेजिव्स, गल्फ ऑयल, टोटल ट्रांसपोर्ट सिस्टम, एमसीएक्स, ओमैक्सऑटो, सिंभावली शुगर के शेयरों में भी तेजी दर्ज की जा सकती है।
किन शेयरों में आ सकती है कमजोरी?
अगर एमएसीडी (MACD) के हिसाब से शेयरों की चाल कमजोर रहने के संकेत के आधार पर बात करें तो सिप्ला, एशियन ग्रेनिटो इंडिया, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, एशियन पेंट्स, अदानी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई कार्ड (SBI Card), गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बजाज फिनसर्व, कार्डा कंस्ट्रक्शन, नैटको फार्मा, आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, नैटको फार्मा, तान्ला प्लेटफार्म, जेनसार टेकनोलॉजी, केसी इंटरनेशनल, रिलैक्सो फुटवियर्स, शिवम ऑटोटेक, कैंब्रिज टेक्नोलॉजी, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, विंध्य टेलिलिंक्स, एबीबी पावर प्रोडक्ट, केवल किरण क्लॉथिंग, जेनिथ एक्सपोर्ट और अपोलो सिंदूरी होटल के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा सकती है।