नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए यात्री अब सभी लाइन पर क्यूआर कोड आधारित पेपर (QR Code Paper Ticket) टिकट खरीद सकते है। यहां के भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस बात को घोषणा दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि DMRC चरणबद्ध तरीके से मौजूदा टोकन आधारित व्यवस्था को समाप्त करेगी। यात्री स्टेशन पर काउंटर से टोकन और क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट दोनों खरीद सकते हैं।
पढ़ें :- Cristiano Ronaldo Mr Beast YouTube Video : क्रिस्टियानो रोनाल्डो और Mr Beast का इंटरनेट पर धमाल, लाइक-शेयर के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
बताया जा रहा है कि क्यूआर कोड वाले टिकट का इस्तेमाल कर यात्री बीच में किसी स्टेशन से उतर कर बाहर नहीं निकल सकते। उन्हें वहीं से बाहर निकलना होगा जहां तक के लिए टिकट ली गई है। अगर वह बीच में किसी स्टेशन से बाहर निकलना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें काउंटर पर बैठे कर्मचारी से फ्री पास टिकट लेना होगा. इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि यात्री क्यूआर टिकट के जरिए उसी स्टेशन से प्रवेश कर पाएगा जहां से यह जारी हुआ है इसके अलावा किसी ओर स्टेशन से नहीं।