Tokyo Paralympics: टोक्यो पौरालंपिक में भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल आया है। कृष्णा नागर (Krishna Nagar) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा एसए-6 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में हांगकांग के खिलाड़ी काई मैन चुन को 2-1 से शिकस्त दी।
पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी
जयपुर के 22 साल के नागर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 21-17 16-21 21-17 से शिकस्त दी। बता दें कि, टोक्यो पैरालंपिक में यह भारत का 5वां गोल्ड है। कृष्णा से पहले बैडमिंटन में प्रमोद भगत गोल्ड, सुहास यतिराज सिल्वर और मनोज सरकार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।
कृष्णा नागर की जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने ने बधाई दी है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा है कि कृष्णा नागर का ऐतिहासिक प्रदर्शन। आपने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी योग्यता को साबित किया और पैरालंपिक में तिरंगे का मान बढ़ाया है।
लाखों भारतीयों के लिए आप प्रेरणा हैं, जीत की बधाई। वहीं, पीएम मोदी ने नागर को बधाई देते हुएलिखा है कि टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंडन खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन देखकर खुश हूं। करोड़ों भारतीयों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए यह असाधारण कदम है। स्वर्ण पदक जीतने के लिए आपको बधाई।