Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Toyota Innova Hycross Price Hike: टोयोटा इनोवा की कीमत में इजाफा, नया वेरिएंट लॉन्च

Toyota Innova Hycross Price Hike: टोयोटा इनोवा की कीमत में इजाफा, नया वेरिएंट लॉन्च

By अनूप कुमार 
Updated Date

Toyota Innova Hycross Price Hike : टोयोटा इंडिया ने अपनी इनोवा हाईक्रॉस एसयूवी स्टाइल एमपीवी की कीमतों में पहली बढ़ोतरी की घोषणा की है। कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा, टोयोटा ने हाइब्रिड इनोवा हाईक्रॉस के साथ एक नया संस्करण भी लॉन्च किया है, जो पहले पेश नहीं किया गया था। टोयोटा ने कुछ समय पहले ही भारत में नई इनोवा हाइक्रॉस लॉन्च की है और अब कंपनी ने इस SUV की कीमत 75 हजार रुपये तक बढ़ा दी है। इसके अलावा कंपनी ने Innova HyCross का नया VX Optional Variants भी मार्केट में उतारा है जिसकी जगह VX और ZX variant के बीच की होगी।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

इनोवा हाइक्रॉस को कई  रंग विकल्पों में प्रस्तुत किया गया है, जिनमें Super White, Platinum White Pearl, Silver Metallic, Attitude Black Mica, Sparkling Black Pearl Crystal Shine, अवंत ग्रेड ब्रॉन्ज मैटेलिक और ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक शामिल हैं।  इंटीरियर की बात करें तों इसे Chestnut और Black and Dark Chestnut के रंगों में तैयार किया गया है।

कीमतों में ताजा बढ़ोतरी की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की  हाईक्रॉस की  सभी पेट्रोल वेरिएंट्स अब 25,000 रुपये महंगे हो गए हैं, जबकि दमदार हाइब्रिड वेरिएंट्स अब 75,000 रुपये महंगे हो गए हैं।

प्रतिशत के लिहाज से, Innova HyCross  पेट्रोल मॉडलों की कीमतों में 1.3 से 1.37% की रेंज में वृद्धि हुई है, जबकि highcross hybrid रेंज 2.59% से 3.12% तक महंगी है। बेस इनोवा हाई क्रॉस जी petrol variant की कीमत 18.55 लाख रुपये, जीएक्स पेट्रोल की कीमत 18.4 लाख रुपये है।

हाइब्रिड VX की कीमत अब 24.76 लाख रुपये है जबकि नए VX (O) वेरिएंट की कीमत 26.73 लाख रुपये है। ZX Innova HyCross की कीमत 29.08 लाख रुपये है जबकि ZX (O) वेरिएंट की कीमत 29.72 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल की कीमतों की घोषणा करने के लिए तैयार हो रही है।

पढ़ें :- Suzuki recalls 4 lakh two-wheelers : सुजुकी ने 4 लाख टू-व्हीलर्स को किया रिकॉल, मरम्मत निःशुल्क की जाएगी
Advertisement