Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. श्रावस्ती में दर्दनाक हादसा: इनोवा कार पेड़ से टकराई, हादसे में छह की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

श्रावस्ती में दर्दनाक हादसा: इनोवा कार पेड़ से टकराई, हादसे में छह की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

जानकारी के अनुसार, श्रावस्ती के इकौना थाना इलाके के सोनराई गांव के पास शनिवार सुबह छह बजे इनोवा कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में इनोवा कार सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पंजाब के लुधियाना से इकौना आ रहे थे।

वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Advertisement