नई दिल्ली. दिल्ली में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये घटना उस दौरान हुई जब ये लोग सड़क किनारे डिवाइडर पर सो रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें रौंदा दिया. इस हादसे के शिकार 6 लोग हुए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
घायलों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक अज्ञात ट्रक ने सीमापुरी में डीटीसी डिपोट रेडलाइट क्रॉस करते वक्त डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गई. हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक अन्य को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चौथे शख्स की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. इस दर्दनाक घटना के बाद हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस अब इस पूरे हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. इसके साथ ही आस पास लगे CCTV की फुटेज भी खंगाल रही है.