उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा प्रदेश में रोड़वेज बसो में सफर करने वाले लोगो की यात्रा को ओर सुरक्षित बनाने के लिए सभी रोड़वेज बसो में पैनिक बटन लगाने की तैयारी शुरु कर दी है। इस पैनिक बटन को दबाते ही सूचना स्थानिय पुलिस को पहुंचेगी और पुलिस तुरंत जीपीएस की मदद से बस की लोकशन ट्रेस कर मदद के लिये पहुंच जायेगी। इसके बाद रोड़वेज बस में सफर कर रहा कोई भी यात्री किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस पैनिक बटन का प्रयोग कर सकता है, बटन दबाने के बाद कुछ ही देर में पुलिस मदद के लिऐ पहुंच जायेगी। परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज बसो में पैनिक बटन लगाने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
चालक यदि चला रहा तेज बस तो भी कर सकते है प्रयोग
सफर के दौरान यदि कोई आपात स्थिति आती है तो पैनिक बटन का प्रयोग कर सहायत मंगाई जा सकती है। बटन के दबाते ही बस के सबसे नजदीक वाले पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना मिल जायेगी। इसके बाद तुरंत संबंधित पुलिस बस को जीपीएस के माध्यम से ट्रेक करके मदद के लिए पहुंच जायेगी। इसके अलावा यदि कोई बस चालक निर्धारित गति सीमा से अधिक तेजी से बस चला रहा है, अनियंत्रित तरीके से बस चला रहा है या बस गलत मार्ग पर जा रही है। जिसके कारण दुघर्टना की संभावना बन रही है, तो भी यात्री इस पैनिक बटन का प्रयोग कर सकते है। इसकी सूचना रोड़वेज के कंट्रोल रुम को मिल जायेगी और कंट्रोल रुम द्वारा चालक से संपर्क कर सचेत किया जायेगा। इसके अलावा बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे यात्रियो को भी बस की जानकारी मिलेगी कि कोन सी बस कितनी देर में बस अडडे पर पहुंचेगी।
लखनऊ में पहले से चल रही है पैनिग बटन लगी 100 ई-बसे
प्रदेश की राजधानी लखनऊ मेंचलने वाली 100 ईबसो में लगे पैनिक बटन को डायल 112 से लिंक कर दिया गया है। लखनऊ के 14 मागार्े पर ये पैनिक बटन लगी 100 ई बसे पहले से ही चल रही है। इन बसो में महिलाओ और दिव्यांगो के लिए सीटे रिर्जव है। अब प्रदेश की सभी रोड़वेज बसो में पैनिक बटन लगाने की तैयारी तेज हो गई है।