Trending Viral Video: जानवरों से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं। कुछ वीडियो तो इतने मजेदार होते हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक कुत्ते और एक कछुए से जुड़ा है।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि दोनों पालतू हैं और एक ही घर में रहते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कछुआ बार-बार अपने मुंह खोलकर कुत्ते की कान काटने की कोशिश करता है।
ऐसा बार-बार करने पर कुत्ता काफी परेशान हो जाता है। हालांकि, वह शुरू में शांति से बैठा होता है लेकिन थोड़ी देर में उसका पेशेंस जवाब दे जाता है। इसके बाद वह कछुए की गर्दन को अपने मुंह में भरने की कोशिश करने लगता है।
कछुआ भाईसाहब पक्के से @Nawazuddin_S भाईसाहब के फैन है, इसीलिए "मौत को छू कर टक से वापस आ रहे है" I pic.twitter.com/gfyMpGY9MV
— Arif Shaikh IPS (@arifhs1) September 24, 2022
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
आप देख सकते हैं कि एक बार तो वह उसकी गर्दन को अपने मुंह में भर भी लेता है। देखें वीडियो- कछुए की बाल-बाल बची जान जैसे ही कुत्ता उस कछुए की गर्दन को मुंह को भरता है तो ऐसा लगता है कि वह उसकी गर्दन को मरोड़ देगा। हालांकि, कुत्ता न जाने क्या सोचकर उसकी गर्दन छोड़ देता है और उसकी जिंदगी बख्श देता है।