अगरतला । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को त्रिपुरा के अगरतला (Agartala ) के स्वामी विवेकानंद मैदान में विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस-लेफ्ट त्रिपुरा (Tripura) को बर्बाद कर देंगे। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा को पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहिए। पीएम (PM Modi) ने कहा कि इस चुनाव में मुझे जहां भी जाने का अवसर मिला है मैंने देखा है कि फिर एक बार बीजेपी (BJP) की सरकार बनाने का मन त्रिपुरा के लोगों ने बना लिया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने अगरतला में रोड शो भी किया।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
पीएम मोदी ने कहा कि हमने त्रिपुरा में शांति और कानून का शासन स्थापित किया है। यह इस बात से स्पष्ट है कि चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों के झंडे दिखाई देते हैं। पहले के समय के विपरीत जब एक ही पार्टी हुआ करती थी। डबल इंजन की सरकार के लिए आपका समर्थन देखकर मेरी खुशी भी डबल हो गई है। त्रिपुरा के युवाओं, माता-बहनों ने चंदा की कंपनी वालों को फिर से ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया है। त्रिपुरा के लोगों ने ऐलान कर दिया है, उन्हें सबका साथ, सबका विकास वाली सरकार चाहिए।
दिल्ली में बैठा है आपका एक बेटा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी के पक्ष में आज माहौल इसलिए है क्योंकि त्रिपुरा के लोगों को विकास दिख रहा है। त्रिपुरा में आज कोई ऐसा परिवार नहीं है जिसकी बीजेपी सरकार ने आगे बढ़कर सेवा ना की हो। इस बार भी त्रिपुरा के लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है। त्रिपुरा के लोगों ने एक बार फिर बीजेपी को जीताने का मन बना लिया है। दिल्ली में आपका एक बेटा बैठा है जो हर एक मां के दुख को समझता है।
वामपंथियों ने त्रिपुरा को गुलाम समझा
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
लेफ्ट पर निशाना साधते हुए पीएम (PM Modi) ने कहा कि विकास की पहली शर्त होती है कानून व्यवस्था का राज। वामपंथी शासन ने त्रिपुरा को विनाश के रास्ते पर धकेल दिया था।यहां जो हाल थे उसे त्रिपुरा के लोग कभी भी भूल नहीं सकते। वामपंथियों ने त्रिपुरा के लोगों को अपना गुलाम समझ लिया था। अब त्रिपुरा (Tripura) में बीजेपी (BJP) का हीरा मॉडल चल रहा है।