Tulsi Blessings : भारतीय जीवन शैली में पवित्र तुलसी के पौधे का धर्मिक और औषधीय महत्व बहुत है।धर्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी को धन की देवी लक्ष्मी का अवतार माना गया है।भारतीय परिवारों में सदियों से यह मान्यता चली आ रही है कि घर में तुलसी का पौधा रखने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती है। सुख समृद्धि के लिए प्रतिदिन पवित्र तुलसी के पौधे को जल देना चाहिए इसके साथ् ही इसकी पूजा भी होनी चाहिए। धार्मिक कथओं के अनुसार,तुलसी के पूजन से भगवान विष्एाु अति प्रसन्न होते है।आइये जानते है पवित्र पौधा तुलसी कैसे सौभाग्य को बनाए रखता है।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : कुंभ के प्रथम स्नान में शिखर पर सनातन आस्था,अखिल भारतीय संत समिति और अखाड़ा परिषद ने सनातन समाज को दी बधाई
1.तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक उर्जा लाकर मन और आत्मा को शुद्ध करता है।
2.तुलसी में कई औषधीय गुण हैं और कई रोगों के इलाज के लिए आयुर्वेद में व्यापक रूप से इसका उपयोग किया जाता है।
3.कार्तिक माह में तुलसी की पूजा करने वाला व्यक्ति को सौभाग्य और समृद्धि प्राप्त होती है।
4.तुलसी विवाह से नारायण और लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है।
5.सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए घर के उत्तर-पूर्व, उत्तर, पूर्व या घर के आँगन में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए।