Tulsi Plants : हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा आस्था और विश्वास के साथ जुड़ा हुआ है। तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व के साथ आयुर्वेदिक महत्व भी है। पवित्र तुलसी का औषधीय गुण भी लोगों को असाध्य बीमारियों से राहत दिलाता है। यह पौधा करीब 12 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है। धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि भविष्य में आने वाली कुछ परेशानियों का संकेत देती हैं तुलसी मईया। आप भी इन संकेतों को जानने के बाद उससे बचने के उपाय कर सकते हैं।इसमें यूजेनॉल कार्बनिक यौगिक होता है जो मच्छर, मक्खी व कीड़े भगाने में मदद करता है।
पढ़ें :- 30 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों को आज करियर में उन्नति के कई मौके मिलेंगे
1.हरा-भरा तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाए तो ये आपके घर में आने वाली किसी परेशानियों का संकेत हो सकता है।
2.अगर आपके घर में पितृ दोष हो और आप घर में तुलसी का नया पौधा लगाना चाहें तो एक से दो दिन में ही सूखकर झड़ जाएगा।
3.तुलसी की पत्तियां हरी होने लगें और इसमें मंजरी आने लगें तो समझिए कि आपके घर में सुख समृद्धि आने वाली है।
4.तुलसी के पौधे की नियमित पूजा करें और इसके पौधे के पास दीया जलाएं। शाम के समय में तुलसी के पौधे की नियमित आरती करें।