Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. तुर्की ने हमास को आतंकवादी संगठन मनाने से किया इंकार, मुस्लिम देशों को एकजुट करने का आह्वान

तुर्की ने हमास को आतंकवादी संगठन मनाने से किया इंकार, मुस्लिम देशों को एकजुट करने का आह्वान

By Abhimanyu 
Updated Date

Türkiye on Israel-Hamas War: इजरायल (Israel) पर पांच रॉकेट दागकर युद्ध की शुरुआत करने वाले हमास (Hamas) को तुर्की ने आतंकवादी संगठन मनाने से इंकार कर दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन (Turkish President Tayyip Erdogan) ने बुधवार को कहा कि हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है, बल्कि एक मुक्ति संगठन है जो अपनी जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है।’ इसके साथ ही तुर्की राष्ट्रपति ने मुस्लिम देशों को स्थायी शांति के लिए मिलकर काम करने की अपील की है।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च

राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने तुर्की की संसद में अपनी पार्टी के सांसदों को दिए भाषण में इजरायल और हमास से युद्धविराम की घोषणा (Declaration of Armistice) करने का आग्रह किया। एर्दोगन ने कहा कि मुस्लिम देशों (Muslim Countries) को स्थायी शांति के लिए मिलकर काम करना चाहिए। तुर्की राष्ट्रपति ने विश्व शक्तियों से गाजा पर किए जा रहे हमले रोकने के लिए इजरायली पर दबाव बनाने का भी आह्वान किया है। उन्होंने इजरायल पर तुर्की (Türkiye) के अच्छे इरादों का फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए पहले की योजना के मुताबिक इजरायल न जाने का फैसला किया है।

एर्दोगन ने कहा कि मानवीय सहायता के लिए राफा सीमा द्वार को खुला रखा जाना चाहिए और दोनों पक्षों के बीच बंधकों के आदान-प्रदान को तत्काल अंजाम दिया जाना चाहिए। उन्होंने इजरायल और हमास के बीच युद्ध को रोकने में संयुक्त राष्ट्र की ‘अक्षमता’ पर भी निराशा व्यक्त की है।

Advertisement