Turkey-Syria earthquake: तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप से वहां पर विनाश मचा हुआ है। विनाशकारी भूकंप के आए आज 5 दिन हो गए हैं लेकिन यहां मलबे से लाशों के निकलने का सिलसिला जारी है। तबाही का मंज़र ये है कि यहां पर शहर के शहर बर्बाद हो गए हैं।
रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी
इसके बावजूद राहत टीम के साथ रेस्क्यू टीम अभी भी राहत और बचाव कार्य में जुटी है। मलवे में अभी भी शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। लिहाजा, दोनों देशों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
मृतकों का आंकड़ा 21 हज़ार पार
अब तक मृतकों की आंकड़ा 21 हजार के पार हो चुका है और यह संख्या अभी भी बढ़ सकती है। हजारों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच तुर्किये और सीरिया में बचाव और राहत कार्य भी तेज कर दिए गए हैं और लगातार मलबे को हटाया जा रहा है। बता दें की इस भूकंप ने तीन प्राचीन शहरों को पूरी तरह से खंडहर में तब्दील कर दिया है। ये शहर हैं- अंताक्या, सान्लिउर्फा और अलेप्पो, जो सबसे ज्यादा भूकंप प्रभावित शहरों में से हैं।