Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Turkey-Syria earthquake: 50 हजार हो सकती है मृतकों की संख्या, संयुक्त राष्ट्र के राहत प्रमुख ने जताई आशंका

Turkey-Syria earthquake: 50 हजार हो सकती है मृतकों की संख्या, संयुक्त राष्ट्र के राहत प्रमुख ने जताई आशंका

By शिव मौर्या 
Updated Date

Turkey-Syria earthquake: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के झटके से तबाही मची हुई है। मलबे से अभी भी शवों के निकलने का सिलसिला जारी है। 28 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अभी भी राहत और बचाव की टीम मालवा हटाने का काम कर रही हैं। मलवे में अभी लोगों के दबे होने की संभावना है।

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास

इस बीच  संयुक्त राष्ट्र के राहत प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने जो आशंका जताई है वह और दिल दहलाने वाला है। दरअसल, मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा है कि इस विनाशकारी भूकंप में 50 हजार से अधिक लोगों की जान गई होगी।

उन्होंने कहा कि वास्तव में मैंने मृतकों की संख्या गिनना शुरू नहीं किया है लेकिन जिस तरह से मलबे दिख रहे हैं उससे साफ लग रहा है कि यह आंकड़ा 50 हजार से अधिक जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही, खोज और बचाव लोग मानवीय एजेंसियों के लिए रास्ता बनाएंगे, जिनका काम अगले महीनों के लिए प्रभावित लोगों की असाधारण संख्या को देखना होगा।

भूकंप में आधिकारिक मृतकों की संख्या की बात करें तो तुर्की में 24,617 और सीरिया में 3,574 हैं, हजारों बचावकर्मी मलबे में बचे लोगों की तलाश में लगे हुए हैं। अभी भी मलबे से लोगों के शव बरामद हो रहे हैं।

पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें
Advertisement