Turkey Syria Earthquake : तुर्की (Turkey) में सोमवार तड़के करीब 4 बजे रिक्टर पैमाने पर 7.5 तीव्रता से आए भूकंप (Earthquake) से तुर्की (Turkey) में तबाही मची हुई है। अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। दुनिया भर से इस भयानक प्राकृतिक आपदा पर शोक व्यक्त किया जा रहा है। इस बीच एक चौंकाने वाला दावा भी सामने आया है।
पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
Sooner or later there will be a ~M 7.5 #earthquake in this region (South-Central Turkey, Jordan, Syria, Lebanon). #deprem pic.twitter.com/6CcSnjJmCV
— Frank Hoogerbeets (@hogrbe) February 3, 2023
एक शोधकर्ता ने तुर्की में आए भूकंप से तीन दिन पहले ही इस भयानक प्राकृतिक आपदा के बारे में आगाह कर दिया था। रिसर्चर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की चेतावनी दी थी। अब ये ट्वीट वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स वायरल ट्वीट की चर्चा कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि भूवैज्ञानिक या भूविज्ञान विभाग (Geological or Geology Department) की ओर से दी जा रही चेतावनियों की अनदेखी करना गंभीर हो सकता है।