Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Turkiye Earthquake : भूकंप से तुर्किये तबाह, भारत ने की मदद की पेशकश,मुश्किल घड़ी में पुराने दुश्मन देशों का भी मिला सहारा

Turkiye Earthquake : भूकंप से तुर्किये तबाह, भारत ने की मदद की पेशकश,मुश्किल घड़ी में पुराने दुश्मन देशों का भी मिला सहारा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। तुर्किये में भीषण भूकंप ने 1000 से अधिक लोग जान गवां चुके हैं। इस मुश्किल घड़ी में भारत ने तुर्किये को हर संभव मदद की पेशकश की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में जान-माल के भारी नुकसान पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि भारत तुर्किये के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। भारत की तरह ही अमेरिका, रूस, जर्मनी आदि देशों ने भी तुर्किये को मदद भेजने की बात कही है।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

पीएम मोदी के आदेश पर भारत तुर्की को तुरंत मदद भेज रहा है। भारत ने NDRF की रेस्क्यू टीम, मेडिकल टीम और दवाईयां तुरंत तुर्की भेजने का ऐलान किया है।

पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला

भूकंप को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के एक ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘तुर्की में भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। आशा करता हूं कि घायलों की सेहत में जल्द सुधार आए। भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। ‘

पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी तुर्की में इस तबाही पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि तुर्की में आए भूकंप में जान-माल की क्षति से काफी दुखी हूं। तुर्की के विदेश मंत्री को अवगत करा दिया गया है कि इस कठिन समय में हमारी संवेदना और समर्थन तुर्की के साथ हैं।’ प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी के निर्देश पर तुर्की को तत्काल मदद भेजने के लिए पीएम के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने अहम बैठक बुलाई। बैठक में फैसला लिया गया कि तुर्की को जल्द से जल्द राहत सामग्री भेजी जाएगी। NDRF की दो टीमें तुर्की रवाना होंगी जिसमें विशेष डॉग स्कॉड सहित 100 जवान शामिल होंगे। दक्ष डॉक्टरों और पेरामेडिक्स की एक मेडिकल टीम भी तुर्की रवाना होने के लिए तैयार है।

विपदा की इस घड़ी में दुश्मन देशों का भी मिला सहारा

तुर्की को आपदा की इस मुश्किल घड़ी में अपने पुराने दुश्मन देशों का साथ भी मिल रहा है। तुर्की और ग्रीस के बीच सीमा को लेकर सालों से विवाद चलता आ रहा है। दोनों पड़ोसी देशों के बीच सांस्कृतिक विवाद भी लंबे समय से चलता आ रहा है। इसके बावजूद ग्रीस ने इस वक्त तुर्की को मदद की पेशकश की है।

Advertisement