TVS Radeon 2022: भारत में टीवीएस कंपनी ने अपनी नई Radeon 110 के अपग्रेडेड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कीमत में भी यह काफी कम है। लेकिन कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों को लुभाने में काफी सक्षम साबित हो जाता है।
पढ़ें :- OLA Gig and S1 Z Series : OLA ने लॉन्च किया किफायती E Scooter , फीचर्स और रेंज के हिसाब से पैसा वसूल
TVS ने अपने इस नये बाइक में 109.7cc के सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 8.2bhp की पावर और 8.7nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कंपनी ने इसमें काफी शानदार इंजन दिया है।
TVS Radeon Features
यह बाइक फीचर्स में कंपनी ने Real Time Mileage Indicator, Multi Color LCD Instrument Cluster, USB Charging Port, Service Indicator, Clock, Low Battery Indicatorऔर टॉप स्पीड जैसे फीचर्स दिए हैं।