लखनऊ। बक्शी का तालाब इलाके में बच्चों से भरी दो स्कूली बसों आपस में टक्कर हो गई है। बस में सवार स्कूली बच्चे ज़ख्मी हो गए हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बताते चलें कि बीते 2 दिन पहले ही एसएस इंटरनेशनल स्कूल की बस पलट गई थी। इस हादसे में करीब एक दर्जन बच्चे घायल हुए थे।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
#SRGlobal #Lucknow
लखनऊ। एसआर ग्लोबल स्कूल की दो बस आपस में लड़ी,बस में सवार स्कूली बच्चे हुए ज़ख्मी , मौके पर पहुंची पुलिस pic.twitter.com/BqY5Czsdrg— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 9, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक छुट्टी के बाद एसआर ग्लोबल की दो बसें आपस में लड़ गई है। सीतापुर रोड पर दोनों बसों में टक्कर हुई है। बस में सवार घायलस्कूली छात्र-छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि यह थाना बख्शी तालाब क्षेत्र के सीतापुर रोड की घटना है।
बीजेपी के विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान कॉलेज और स्कूल के संचालक हैं।