नोएडा: ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने तीन माह पहले मनी ट्रांसफर शॉप में हथियारों के बल पर लूट करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना पुलिस को बाइक पर बदमाशो के होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाही करते हुए सेक्टर-153 स्थित बिजलीघर के पास चेकिंग शुरु कर दी। तभी पुलिस टीम ने बाइक सवार दो संदिग्धो को रोकने का प्रयास किया, मगर बाइक सवारो ने बाइक दौडा दी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दोनो लूटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये लूटेरो की पहचान जौहबल, गाजिपुर निवासी बलिराम और कस्बा रबूपुरा ग्रेटर नोएडा निवासी शाहरुख के रुप में हुई है। दोनो घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियो के पास से पुलिस ने दो तंमचे, 6480 रुपये और बाइक बरामद की है।
तीन माह पहले मनी ट्रांसफर शॉप में की थी लूट
पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आये दोनो बदमाशों ने तीन माह पहले थाना क्षेत्र स्थित एक मनी ट्रांसफर शॉप में घुसकर हथियारों के बल पर दुकान संचालक के साथ मारपीट की थी और लगभग 35000 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों का एक साथी अभी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाश बलिराम उर्फ बलराम के खिलाफ दिल्ली में हत्या, डकैती और जानलेवा हमले के मुकदमें पंजिकृत है।