मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियां पर बड़ा अटैक किया है। उन्होंने कहा कि अगर नवाब मलिक का कई वर्षों से दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध था, तो केंद्रीय एजेंसियां इतने वर्षों से क्या कर रही थीं? उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में है। मुझे लगता है कि विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस का चयन ईडी ने किया है क्योंकि उन्होंने सभी दस्तावेज ईडी को दिए हैं।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
ठाकरे ने केंद्र से सवाल किया कि दाऊद कहां पर है? क्या किसी को पता है कि वह कहां है? आपने पिछला चुनाव राम मंदिर के नाम पर लड़ा था। अब, क्या आप दाऊद के नाम पर वोट मांगने की तैयारी कर रहे हैं? क्या (बराक) ओबामा ने ओसामा बिन लादेन के नाम पर वोट मांगे थे? अगर आपमें हिम्मत है तो दाऊद को मारिए, क्या आप ऐसा करेंगे?’
उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप नवाब मलिक का इस्तीफा मांग रहे हैं। पहले मुझे ये बताइए कि आपने महबूबा मुफ्ती का समर्थन क्यों किया था जिन्होंने अफजल गुरू और बुरहान वानी के प्रति सहानुभूति जताई थी। बता दें कि एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) जांच कर रही है।