Ukraine Helicopter Crash : रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन को भारी क्षति हुई है। हादसे में गृहमंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की के साथ 18 लोगों की मौत हादसे मौत हो गई। बता दें कि हेलिकॉप्टर अचानक से रिहायशी इलाके में गिरा है जिसमें बाद इस इलाके के लोगों की भी मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना में यूक्रेन के आंतरिक मंत्री के डिप्टी और एक अन्य अधिकारी की भी जान गई है। यूक्रेन ने हेलिकॉप्टर क्रैश में रूस की हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं किया है।
पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'
दुर्घटना में यूक्रेन के आंतरिक मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की, प्रथम उप मंत्री येवेनी येनिन और राज्य सचिव यूरी लुबकोविकिस की मृत्यु हो गई, मंत्रालय के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की।
विमान में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य हताहत स्थानीय लोग थे जो “अपने बच्चों को बालवाड़ी ले जा रहे थे,” यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रशासन के प्रमुख किरिलो टिमोशेंको ने कहा।