Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के आज करीब 25 दिन हो गए हैं। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है लेकिन हत्याकांड में शामिल शूटर अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। इसको लेकर पुलिस की दर्जनों टीमें छापेमारी में जुटी हुई हैं। वहीं, इस बीच एक और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?
वायरल हो रहे इस वीडियो में सुरक्षाकर्मी पर बम से हमला होते हुए दिख रहा है। बम हमले के दौरान वहां पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घरों से लोग निकलकर बाहर हो गए। इस दौरान एक युवती भी सीसीटीवी में भागते हुए दिख रही है।
उमेश पाल मर्डर केस का एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने#umeshpalmurdercase pic.twitter.com/c1ME9MYio3
— Shiv Maurya (@shivmaurya00) March 19, 2023
पढ़ें :- Video : जब अचानक रामजी पोहेवाले की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान को लेकर की चर्चा
वहीं, बम से हमले के दौरान सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से जख्मी होकर वहां पर गिर गया। ये देख आसपास के लोग उसकी मदद के लिए आते हैं और उसको घर के अंदर ले जाते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।
दो का हुआ एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में शामिल दो आरोपियों का एनकाउंटर हो चुका है। पुलिस ने पहले अरबाज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। अरबाज अतीक का कारीबी था। इसके बाद पुलिस ने विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी को मुठभेड़ में ढेर किया था।