Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस में शूटरों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही अतीक के करीबियों और उसके ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। मंगलवार को पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित ऑफिस पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।
पढ़ें :- Rahul Gandhi Sambhal Visit: दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर रोका गया राहुल गांधी का काफिला; कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
पुलिस को छापेमारी में कई असहले और लाखों रुपये के कैश मिले हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि अतीत गैंग के लोगों ने और उसके परिवार के सदस्यों ने अपने असलहे है और कैश को खंडहर हो चुके दफ्तर में छुपा कर रखा है, ताकि किसी को शका न हो। कहा जा रहा है कि उमेश पाल मर्डर केस में प्रयुक्त असहले को भी यहां पर छुपा के रखा गया था।
रुपये गिनने के लिए लाई गई मशीन
अतीक के ठिकाने पर हुई छापेमारी में पुलिस को वहां पर पांच सौ और दो सौ रुपये के नोटों के बंडल मिले हैं। रुपये गिनने के लिए मशीन लागई है। बताया जा रहा है कि करीब एक करोड़ रुपये यहां पर होंगे। पुलिस ने दफ्तर में काम करने वाले दो लोगों को पकड़ा था। उनकी निशानदेही पर छापेमारी हुई बरामदगी की जा रही है।
दस असहले हुए बरामद
पुलिस के अनुसार कुल दस असलहे मिले हैं। इनमें नौ पिस्टल और एक तमंचा है। इसके साथ ही कारतूस भी बरामद हुए हैं। वहीं, इसको देखते हुए बड़ी संख्या में वहां पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पढ़ें :- सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद सट्टे के ठेकेदारों ने किया जानलेवा हमला, कहा-पीएम के यहां भी शिकायत कर लो सट्टा हमारे हिसाब से चलेगा