Umesh Pal Murder Case News: उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में फरार गुड्डू मुस्लिम की पुलिस लगातार तलाश कर रही है। इस बीच खबर आ रही है कि गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन गोवा में मिली है। आशंका है कि वो किसी होटल में रूका हुआ है। गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख रुपये का इनाम है।
पढ़ें :- Rahul Gandhi Sambhal Visit: दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर रोका गया राहुल गांधी का काफिला; कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
इस हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान अभी फरार चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम की गोवा में लोकेशन मिलने के बाद अब पुलिस सक्रिय हो गयी है। वहीं इनपुट मिलने के बाद पुलिस और STF टीम जांच में जुटी हुई है। बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे आरोपी गुड्डू मुस्लिम और माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम पर यूपी पुलिस पहले ही 5-5 लाख रुपये का इनाम रख चुकी है। प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या के बाद मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और शूटर गुड्डू मुस्लिम की पुलिस पिछले काफी दिनों से तलाश कर रही है। दोनों आरोपी अब तक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे हैं।