Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के 18 दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस अभी शूटरों तक नहीं पहुंच पाई है। शूटरों की तलाश के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। उत्तर प्रदेश के साथ आस-पास के दूसरे राज्यों में भी पुलिस छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही नेपाल में शूटरों की तलाशी जारी है। यूपी पुलिस की हिट लिस्ट में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर हैं।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?
इन पांचों आरोपियों के खिलाफ फिर से इनाम राशि बढ़ा दी गयी है। इनके ऊपर अब इनाम की राशि ढाई लाख से बढ़ाकर पांच—पांच लाख रुपये कर दी गयी है। बता दें कि, इससे पहले डीजीपी मुख्यालय ने पांचों की गिरफ्तारी पर इनाम की धनराशि 50-50 हजार रुपये से बढ़ाकर 2.50-2.50 लाख रुपये की थी।
सोमवार को शासन की तरफ से वारदात को अंजाम देने वाले शूटर असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर इनाम की धनराशि बढ़ाकर 5-5 लाख रुपये करने का आदेश जारी कर दिया।