Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्याकांड में शामिल शूटर अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया, जबकि साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अब अतीक के करीबियों पर पुलिस का हंटर शुरू हो गया है। इसके साथ ही उमेश पाल हत्याकांड में शामिल लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गयी है।
पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस के दरोगा ने महिला से बीच सड़क पर किया गाली-गलौज, SP ने दिए जांच के निर्देश
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम आज बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई है और अवैध निर्माण को जमींदोज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उधर, बुलडोजर की कार्रवाई के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उन पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस की एक टीम ने लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में पूर्व सांसद अतीक अहमद के फ्लैट पर छापा मारा।
अतीक अहमद के फ्लैट 202 पर ताला लगा था। वहीं, प्रयागराज में वारदात के बाद शूटरों के इसी अपार्टमेंट में रुकने की बात सामने आई थी। पुलिस ने इस दौरान पार्किंग में खड़ी अतीक अहमद की लैंड क्रूजर और मर्सिडीज गाड़ियां कब्जे में ले लिया है। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी असद अहमद है जिसे एसटीएफ तलाश रही है। पुलिस असद के परिचितों और मददगारों की कुंडली खंगाल रही है।