Umesh Pal murder case: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक के बेटे असद और गुलाम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यूपी एसटीएफ ने झांसी में ये एनकाउंटर किया है। दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ को अंजाम दिया।
पढ़ें :- भाजपा का दूसरों पर दोषारोपण कर अपने गुनाहों पर परदा डालने का खेल बहुत पुराना...अखिलेश यादव ने साधा निशाना
दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद किए गए। असद 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुआ था। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस अभी तक चार आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। इससे पहले अरबाज और उस्मान नाम शूटर्स को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल ये हुए एनकाउंटर में ढेर
. शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया।
. अरबाज प्रयागराज पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया।
. माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और मोहम्मद गुलाम को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
बेटे की मौत की खबर सुन फूट-फूटकर रोया अतीक
बतया जा रहा है कि जिस समय असद का एनकाउंटर हुआ उस समय माफिया अतीक अहमद कोर्ट में मौजूद था। वकीलों ने बताया कि असद के एनकाउंटर का समाचार सुनने में आ रहा है। इस पर अतीक फूट-फूटकर रोने लगा।