मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के दूसरे तहेरे भाई (ताऊ के लडके) राहुल बालियान का भी आज कोरोना से निधन हो गया । इसके पहले 18 मई को राहुल के भाई जितेंद्र बालियान का कोरोना से निधन हो गया था जो कुटबी गांव से ग्राम प्रधान निर्वाचन हुए थे।
पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर
परिजनों के अनुसार पंचायत चुनाव के दौरान राहुल बालियान और जितेन्द्र एक साथ ही संक्रमित हो गये थे। दोनों का उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा था, लेकिन आज सुबह राहुल बालियान ने अंतिम सांस ली। राहुल वेंटिलेटर पर थे।
बता दें कि 18 मई को राहुल बालियान के सगे भाई जितेंद्र बालियान का भी कोरोना के चलते निधन हो गया था। जितेंद्र बालियान हाल ही में गांव कुटबी के प्रधान निर्वाचित हुए थे। मंत्री संजीव बालियान के दो भाईयों के निधन से जिले में शोक की लहर दौड़ गयी। विभिन्न राजनीतिक दलों से जुडे राजनीतिज्ञों, सामाजिक एवं स्वंयसेवी संस्थाओं, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं व इलाके के गणामान्य लोगों ने शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।