अमेठी। लोकसभा चुनाव में अपने किए गए वादे को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अब पूरा किया है। दरअसल, चुनाव के समय उन्होंने कहा था कि वह जिला मुख्यालय पर मकान बनावकर लोगों के बीच रहेंगी। इस दिशा में पहला ठोस कदम उठाते हुए सोमवार को उन्होंने जिला मुख्यालय से सटे मेदन मवई ग्राम पंचायत की सीमा में स्थित 11 बिस्वा भूमि का बैनामा कराया।
पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल
स्मृति की मौजूदगी में हुई भूमि की रजिस्ट्री के लिए 50,800 रुपये का स्टांप लगाया गया। रजिस्ट्री के बाद स्मृति ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता ने उनसे अमेठी में आवास बनाने का आश्वासन मांगा था, जिसे मैंने पूरा किया। स्मृति ने कहा कि अमेठी उनके लिए घर की तरह है।
2014 से ही अमेठी से चुनाव लड़ने के बाद यह मेरे लिए संघर्ष द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान का प्रतीक रहा है। पिछले 10 वर्ष से जनपद है और 50 वर्ष गांधी नेहरू खानदान यहां सक्रिय है। उन्होंने क्या किया और हम क्या कर रहे हैं फर्क साफ है। स्मृति ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अमेठी में कराए गए विकास कार्यों की फेहरिस्त भी गिनाई।