लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी बोर्ड बड़ा फैसला ले सकता है। बताया जा रहा है कि बोर्ड दसवीं की परीक्षा रद्द करने पर विचार कर रहा है। इसके बाद उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जायेगा।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
यानी सत्र 2020-21 में हाई स्कूल में पढ़ रहे 29.94 लाख छात्र-छात्राओं को कक्षा ग्यारहवीं में प्रोन्नति मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में पहली बार कक्षा दसवीं बोर्ड का 100 फीसदी सफलता का परिणाम होगा। इससे पहले 10वीं में पास होने का सर्वाधिक रिकॉर्ड 87.66 फीसदी रहा है।