प्रयागराज। साल 2023 में यूपी बोर्ड की 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इन सभी को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार आज, 25 अप्रैल 2023 को इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं।
पढ़ें :- UP Board Exam 2025 : ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण की समय-सारिणी जारी, 25 सितम्बर तक परीक्षा केन्द्र के लिए करें आवेदन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट upresults.nic.in पर भी देख सकते हैं (UP Board 10th 12th Result 2023)। इसके लिए आपको बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर अनिवार्य रूप से पता होना चाहिए। उसके बिना रिजल्ट चेक कर पाना मुमकिन नहीं है। 100 सालों में पहली बार यूपी बोर्ड रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया है (UP Board Record)।
यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं (UPMSP 10th 12th Results 2023)-
1- यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
2- होमपेज पर 10वीं कक्षा के परिणाम/ 12वीं कक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3- अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
4- यहां मांगी जा रही जानकारी (जैसे अपना रोल नंबर और जन्म तिथि) को एंटर कर सबमिट करें।
5- अब आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा।
रिजल्ट पर अपना नाम, रोल नंबर, विषय व अंक आदि डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करके उसे सेव कर लें। इसके बाद फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।