Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP budget: कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था, योग्य छात्रों को मिलेगा लैपटॉप

UP budget: कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था, योग्य छात्रों को मिलेगा लैपटॉप

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार ने बजट में युवाओं का खास ध्यान रखा है। इस योजना के तहत योग्य छात्रों को लैपटाप दिया जाएगा। छात्रों को ये फायदा अभ्युदय योजना के तहत दिया जाएगा। बजट भाषण के बाद सीएम योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

इसके साथ ही जिन मंडलों में राज्य विश्वविद्यालय नहीं है वहां पर विश्वविद्यालय बनाने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा, ओपन एअर जिम और गांवों में खेल का मैदान बनाने की बात कही है। सीएम ने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश के प्रत्येक गांव में एक खेल का मैदान हो।

इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला कल्याण, कृषि, सिंचाई,  औद्योगिक विकास, पर्यटन, क्षेत्रीय विकास तथा अवस्थापना सहित राज्य के हर सेक्टर का इस बजट में ध्यान रखा गया है। जिसके तहत ही राज्य में कोविड -19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण योजना के लिए भी सरकार ने 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की है।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Advertisement