UP Constable Recruitment: यूपी में कांस्टेबल भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। कांस्टेबल भर्ती आने के बाद अभ्यार्थी आयु सीमा में छूट देने की मांग कर रहे थे। वहीं, अब मुख्यमंत्री ने पुलिस भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यार्थियों की आयु सीमा में तीन वार्ष की छूट दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?
मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी ने युवाओं के हित में @Uppolice में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है।@UPGovt @sanjaychapps1 @MissionRojgarUP
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 26, 2023
मुख्यमंत्री के इस कदम के बाद अभ्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, यूपी पुलिस की भर्ती लंबे समय बाद आई है, जिसके कारण तैयारी कर रहे कई अभ्यार्थी की आयु सीमा ज्यादा हो गयी थी। लिहाजा, वो आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे थे। इसको लेकर विपक्षी पार्टियों के साथ ही भाजपा के नेताओं की तरफ से भी इसकी मांग की जा रही थी।