UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने आज सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक की। ये बैठक दिल्ली में हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
पढ़ें :- बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की 'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई' से प्रतिदिन हजारों लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन किया जाता है वितरित
बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर भी सहयोगी दलों से चर्चा हुई और उस पर मुहर लगी। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सहयोगी दलों को कितनी सीटें मिलीं हैं। बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘आज जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, यूपी के सहयोगी दल से अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद के साथ बैठक की।
आज श्री @JPNadda जी, श्री @myogiadityanath जी व यूपी के सहयोगी दल श्रीमती @AnupriyaSPatel जी और श्री संजय निषाद जी के साथ बैठक की।
उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद NDA के साथ है और पीएम श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में NDA गठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है। pic.twitter.com/DuqyYWkTnT
— Amit Shah (@AmitShah) January 19, 2022
पढ़ें :- महराजगंज पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले बाप-बेटे को किया गिरफ्तार
यूपी की जनता का आशीर्वाद राजग के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग गठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है।’ वहीं, अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, जल्द ही सीट बंटवारे पर बहुत जल्द निर्णय लेंगे।