UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने दो विधानसभा सीटों पर मंगलवार को दो प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। केन्द्रीय चुनाव समिति ने बहेड़ी विधानसभा सीट से छत्रपाल गंगवार व भोजपुरा विधानसभा सीट से बहोरन लाल मौर्य को प्रत्याशी बनाया है। जबकि इस जनपद की 9 विधानसभा सीटों में से 7 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा बीजेपी पहले ही कर चुकी है। इसके अलावा, बरेली शहर से डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना, कैंट से संजीव अग्रवाल, मीरगंज से डॉक्टर डीसी वर्मा, फरीदपुर से प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, आंवला से धर्मपाल सिंह, बिथरी चैनपुर से डॉक्टर रघुवेंद्र शर्मा, नबाबगंज से डॉक्टर एमपी आर्या को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है।
पढ़ें :- बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की 'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई' से प्रतिदिन हजारों लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन किया जाता है वितरित
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। जिसमें पहले चरण के लिए 57 और दूसरे चरण के लिए 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू सीट से टिकट दिया गया है।
बता दें कि, पहले और दूसरे चरण के लिए 83 मौजूदा विधायकों में 63 को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि 20 उम्मीदवारों का टिकट कट है। बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव मौर्य को प्रयागराज की सिराथू से टिकट दिया गया है।
वहीं, कैराना सुरेश रणा, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, लोनी से नंदकिशोर गुर्जर, साहिबाबाद से सुनील शर्मा, नोएडा से पकंज सिंह, दादरी से तेजपाल सिंह सागर, जेवर से धीरेंद्र सिंह, सरधना से संगीत सोम को टिकट दिया गया है।
पढ़ें :- महराजगंज पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले बाप-बेटे को किया गिरफ्तार
इसलिए काटे गए टिकट
बता दें कि, भाजपा ने 20 विधायकों के टिकट काटे हैं। पहले और दूसरे चरण के 105 प्रत्याशियों के नामों का आज ऐलान किया गया है। सूत्रों की माने तो जिन विधायकों के टिकट काटे गए हैं, उनका फीडबैक अच्छा नहीं था। इसके साथ ही क्षेत्र में उनका विरोध भी था। इसके चलते पार्टी ने ये कदम उठाया है।