Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: सीएम योगी बोले-थाने हिस्ट्रीशीटर न चलाएं और सरकार अपराधी न चलाएं, इसलिए जरूरी है भाजपा सरकार

UP Election 2022: सीएम योगी बोले-थाने हिस्ट्रीशीटर न चलाएं और सरकार अपराधी न चलाएं, इसलिए जरूरी है भाजपा सरकार

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश का सियासी पारा ठंड में बढ़ता जा रहा है। एक दूसरे पर हमले में खूब हो रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सरकार जरूरी है ताकि थाने हिस्ट्रीशीटर न चलाएं और सरकार अपराधी न चलाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि,समाजवादी पार्टी और सत्य, नदी के दो किनारे हैं जो कभी एक नहीं हो सकते। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है, ताकि बहन-बेटियों के सम्मान के साथ कोई गुंडा खिलवाड़ न कर सके।

पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत

दंगाइयों एवं ‘तमंचावादियों’ को सजा दी जा सके। इसके साथ ही प्रदेश में कानून का राज रहे। थाने हिस्ट्रीशीटर न चलाएं। सरकार अपराधी न चलाएं। भ्रष्टाचार पर अंकुश बना रहे और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलता रहे। इसके साथ ही अखिलेश यादव के मुफ्त बिजली देने के वादे पर भी मुख्यमंत्री ने उन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन्होंने प्रदेश को अंधेरे में रखा वो अब बिजली देने का वादा कर रहे हैं।

 

पढ़ें :- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी
Advertisement