Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: मैं कोई चवन्‍नी नहीं जो पलट जाऊं, BJP के ऑफर पर बोले जयंत चौधरी

UP Election 2022: मैं कोई चवन्‍नी नहीं जो पलट जाऊं, BJP के ऑफर पर बोले जयंत चौधरी

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी जाट नेताओं को मनाने में जुटी हुई है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली में जाट नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने इशारों इशारों में राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) को अपने साथ आने का न्यौता दिया।

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी

जयंत (Jayant Choudhary) ने भाजपा (BJP) के ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि, ‘मैं कोई चवन्‍नी नहीं जो पलट जाऊं।’ उन्होंने कहा कि, कल ये खबर चल रही थी कि दिल्ल में एक बहुत बड़ी बैठक हुई। जयंत ने पूछा कि ये लोग कहां गए थे जब लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई थी। इंसानियत रखने वाला पशुओं को भी कोई ऐसे नहीं रौंदता है।

आज भी वे लोग मंत्री बने बैठे हुए हैं। ये लोग कहां थे जो आज मुझसे-आपसे उम्‍मीद कर रहे हैं। मैं कोई चवन्‍नी नहीं हूं जो पलट जाऊंगा। ये हमारे मान-सम्‍मान की बात है। ये फैसले मैं अकेले नहीं लेता। बहुत सोच विचार कर हमने ये फैसला लिया है। जयंत ने कहा कि ये लोग यूपी की जनता की समस्या को सुनती नहीं हैं।

यूपी की 11 समस्‍याएं हैं, उनका हल निकलना चाहिए। हम सत्‍ता में आज जाएंगे तो प्रयास करेंगे ईमानदारी से लेकिन मुझे ये अहंकार नहीं है कि मैं कह दूं कि सारी समस्‍याएं सुलझ जाएंगी। बहुत बड़ी-बड़ी चुनौतियां हैं। हम ईमानदारी से प्रयास करेंगे।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला
Advertisement