UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस (Congress) युवाओं को लुभाने के लिए आज कई बड़े ऐलान किए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने युवा भर्ती विधान शीर्षक से घोषणापत्र जारी किया, जिसमें प्रदेश के युवाओं को लुभाने के लिए कई बड़े दावे किए गए हैं।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
इससे पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने महिला वोटरों को लुभाने के लिए उनके लिए घोषणा पत्र जारी किया था। घोषणापत्र को जारी करते हुए राहुल गांधी और प्रियंका ने कहा कि युवा भर्ती विधान को बनाने के लिए प्रदेश के युवाओं से बातचीत की गई है।
इसके बाद से ही इसे तैयार किया गया है। प्रियंका गांधी की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो प्राथमिक विद्यालयों में खाली 1.5 लाख खाली पद भरे जाएंगे। साथ ही माध्यमिक, उच्च शिक्षा, पुलिस आदि विभागों में खाली पदों को भरने का काम किया जागए।
परीक्षा फीस नहीं लगेगी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी के लिए परीक्षा फीस नहीं देनी होगी। इसके साथ ही परीक्षा देने के लिए उनको आने जाने के किराया नहीं लगेगा। इसके साथ ही संस्कृत के शिक्षक, उर्दू के शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा आदि में खाली सभी पदों को भरा जाएगा।