Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : रालोद ने छपरौली विधानसभा सीट पर बदला प्रत्याशी, अब प्रो. अजय कुमार को बनाया उम्मीदवार

UP Election 2022 : रालोद ने छपरौली विधानसभा सीट पर बदला प्रत्याशी, अब प्रो. अजय कुमार को बनाया उम्मीदवार

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सपा-रालोद गठबंधन की ओर से दो दिन पहले छपरौली विधानसभा  सीट (Chhaprauli assembly seat) से घोषित किये गये उम्मीदवार को बदल दिया है। रालोद की तरफ से बीते मंगलवार को जारी दो उम्मीदवारों की संक्षिप्त सूची में छपरौली सीट से पार्टी ने अब प्रो. अजय कुमार (Prof. Ajay Kumar) को उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले 17 जनवरी को जारी सूची में इस सीट से वीरपाल राठी (Veerpal Rathi) को उम्मीदवार बनाया गया था।

पढ़ें :- क्या भ्रष्टाचार की खबर उजागर करना पड़ा भारी पत्रकार मुकेश चंद्राकर को भारी? पानी की टंकी के अंदर मिला था शव

राठी के टिकट की घोषणा के बाद से ही इलाके में रालोद (RLD) कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरु कर दिया था। इतना ही नहीं पार्टी के तमाम क्षेत्रीय नेताओं ने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) से राठी का टिकट बदलने की मांग भी कर दी। राठी 2012 के चुनाव में रालोद के टिकट पर इस सीट से विधायक चुने गये थे।

रालोद(RLD)  के एक नेता ने बताया कि पार्टी नेताओं से विचार विमर्श के बाद राठी की जगह प्रो. अजय कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। आज जारी सूची में दूसरी मुजफ्फरनगर है। इस सीट से रालोद ने सौरभ को उम्मीदवार बनाया है। साैरभ, 2002 के चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट से रालोद (RLD)  के विधायक बने थे। बता दें कि अब तक सपा रालोद गठबंधन के 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। इनमें 29 सीटों पर रालोद और दस सीटों पर सपा के उम्मीदवार हैं।

Advertisement