UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) धार देने के क्रम में गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) रथ यात्रा लेकर बस्ती पहुंचे थे। यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पक्ष में बड़ा बयान दिया है।
पढ़ें :- डॉ. मनमोहन सिंह जी आधुनिक भारत के थे जनक, उनकी सादगी, सरलता, सौम्य स्वभाव देश के प्रत्येक व्यक्ति के हृदय पर अंकित : रणदीप सुरजेवाला
उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आप मुख्यमंत्री बन जाओ, हम साथ हैं, लेकिन जो हमारे साथ हैं, वह चुनाव जीत सकते हैं, उनको टिकट दें। हमारे लोगों का सम्मान रखें और अगर गठबंधन करना चाहें तो गठबंधन कर लें। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन में कोई दिक्कत आ रही हो तो हम पार्टी का विलय को भी तैयार हैं। लेकिन हमारे साथ पीछे जो लोग हैं उनको सम्मान पहले मिलना चाहिए।
जनपद बस्ती में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। pic.twitter.com/VasRljhJKa
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) November 11, 2021
पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?
शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने यहां तक कहा कि अगर मुझे टिकट न देना चाहो और मुझे न लड़ाना चाहो। इसके अलावा हम पर अगर कहीं कुछ संदेह हो तो मैं अपना और काम देख लूंगा। साथ ही कहीं दूसरी जगह भेज देना मुझे। उन्होंने कहा कि मैंने 40-45 साल तक नेता जी के साथ पार्टी में काम किया है। पार्टी के अध्यक्ष भी रहे हैं। अगर हम में कुछ दिख रहा हो तो दूसरे प्रदेश में भेज देना। वहां पर पार्टी का काम करेंगे। हमारे पास खेती बारी का भी काम है और भी काम है। शिवपाल यादव ने कहा कि हम सब कुछ त्याग करने के लिए तैयार हैं। नेता जी के साथ हमने काम किया है और अगर थोड़ा बहुत हमारा हक समझते हो। उन्होंने कहा कि नेता जी के साथ, या तो नेता जी की बात मान लो। या फिर समाजवादी पार्टी के सीनियर लोग हैं उन की बात मान लो।
बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर कही ये बात
शिवपाल यादव ने कहा कि मैं आप को इतना बताना चाहता हूं कि अगर कुछ नहीं हो पाता है तो हम छोटे-छोटे दलों के साथ एक राष्ट्रीय पार्टी के साथ जा सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए शिवपाल ने कहा कि मैंने हमेशा त्याग और संघर्ष पर भरोसा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए हर चीज का हम त्याग कर सकते हैं।