आगरा। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी ने आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा सीट पर पूर्व घोषित प्रत्याशी राजेश शर्मा के स्थान पर रूपाली दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है। यह जानकारी सपा के आगरा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने दी है। उन्होंने बताया कि रूपाली दीक्षित को पार्टी का ‘बी’ फार्म जारी कर दिया गया है। शर्मा को तीन दिन पहले ही सपा का प्रत्याशी घोषित करते हुये उन्हें फार्म ‘बी’ भी दे दिया गया था।
पढ़ें :- बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की 'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई' से प्रतिदिन हजारों लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन किया जाता है वितरित
पार्टी नेतृत्व को विरोधी दलों के उम्मीदवारों की तुलना में शर्मा के कमजोर साबित होने का फीडबैक मिलने पर सपा नेतृत्व ने यह फैसला किया है। स्थानीय नेताओं के फीडबैक के आधार पर पार्टी ने रूपाली के नाम पर मुहर लगा दी। बता दें कि रुपाली, इस सीट से तीन बार विधान सभा का चुनाव लड़ चुके क्षेत्र के प्रभावी नेता अशोक दीक्षित की बेटी हैं।
दीक्षित दो बार बहुजन समाज पार्टी और एक बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। इस क्षेत्र से भाजपा के वर्तमान प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा के खिलाफ वर्ष 2007 में निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए दीक्षित दूसरे स्थान पर रहे थे। अब दीक्षित की बेटी रूपाली के चुनाव मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।