UP Elections 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन व्यवस्था (old pension system) को बहाल करने का काम किया जाएगा। साथ ही कहा कि रिटायर लोगों की भी पेंशन बहाली करने का काम करेंगे।
पढ़ें :- बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की 'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई' से प्रतिदिन हजारों लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन किया जाता है वितरित
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षकों की समस्या की सुनवाई नहीं की। सरकार बनते ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि कमर्चारियों का उपचार कैशलेस होगी। अखिलेश ने ऐलान किया कि प्रदेश में सरकार बनते ही यश भारती सम्मान को फिर से शुरू किया जाएगा।
आउटसोर्स अच्छी व्यवस्था नहीं
अखिलेश यादव ने कहा कि आउटसोर्स कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है और इससे जरूरतमंदों का हक मारा जाता है। समाजवादी पार्टी निजीकरण के खिलाफ है। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उनके घर के आसपास ही तैनाती दी जाएगी।