UP Heavy Rain: यूपी में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन बेहाल है। कई जिलों में लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जबकि बारिश के दौरान रविवार रात से सोमवार देर रात तक 17 मौतों की सूचना है। वहीं, लखीमपुर और बाराबंकी के डीएम ने मंगलवार को कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
पढ़ें :- School closed: शुक्रवार को कक्षा 10 तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्यों लिया गया फैसला
प्रदेश में कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के दौरान वज्रपात की घटनाएं भी सामने आयीं। बारिश में घर गिरने से जान-माल के नुकसान की खबर है। रविवार रात से सोमवार देर रात तक 17 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। जिसके लिए सीएम योगी ने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें। उन्होंने निर्देश दिया है कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी के प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए।
पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास
सीएम ने उन्नाव में वज्रपात से हुई पशुहानि का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि प्रति भेड़ चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता वितरित की जाए। पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों समेत तराई बेल्ट और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में 16 सितंबर तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।