Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP IPS Transfer : योगी सरकार ने 15 IPS का किया ट्रांसफर, अब्दुल हमीद को DIG एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की जिम्मेदारी

UP IPS Transfer : योगी सरकार ने 15 IPS का किया ट्रांसफर, अब्दुल हमीद को DIG एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की जिम्मेदारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP IPS Transfer : योगी सरकार (Yogi Government)ने यूपी में एक बार फिर अफसरों का सोमवार देर रात ट्रांसफर किया है। जारी आदेश में 15 आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला किया गया है। कई जिलें में कई पुलिस कप्तानों की तैनाती भी की गई है। सरकार ने प्रतिनियुक्ति से लौटे डीआईजी (DIG) अब्दुल हमीद को नवगठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) का डीआईजी बनाया गया है।

पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान

सरकार ने जारी आदेश के बाद 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के कमांडेंट अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में तैनाती दी गई। इसके अलावा बरेली में एएसपी नगर रविंद्र कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है। वहीं लखनऊ में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अनिल कुमार यादव नोएडा भेजे गए हैं। जबकि गाजियाबाद में बतौर एएसपी तैनात अभिजीत आर शंकर लखनऊ में एडीसीपी बनाए गए हैं।

वाराणसी कमिश्नरेट की इन्हें मिली जिम्मेदारी

लखनऊ में एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास (ADCP East Syed Ali Abbas in Lucknow ) को लखनऊ में ही तैनाती दी गई है। इसके अलावा साद मियां को बरेली से नोएडा और मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी कमिश्नरेट में तैनाती दी गई। जबकि अंकिता शर्मा को नोएडा से कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है। वहीं राहुल भाटी गोरखपुर से बरेली और अभिषेक भारती प्रयागराज से गाजीपुर भेजा गया है।

संदीप कुमार मीणा को मथुरा से मुरादाबाद और संतोष कुमार मीणा को वाराणसी से प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया है। जबकि अनिरुद्ध कुमार को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से फतेहपुर में तैनाती दी गई है। वहीं लखन सिंह यादव को वाराणसी से कानपुर कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है।

पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत

 

Advertisement