UP Legislature Session : यूपी विधानमंडल (UP Legislature) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) मंगलवार से शुरू हो गया है। सदन के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने विपक्ष के विधायकों से सदन की कार्यवाही में सहयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं।
पढ़ें :- शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन नहीं चली लोकसभा की कार्यवाही; हंगामें के बाद सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित
शीतकालीन सत्र (Winter Session) नई नियमावली के साथ शुरू हो गया है। सपा विधायकों ने इसका विरोध किया और सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे। नई नियमावली के तहत सदन में बैनर और झंडा लेकर आने की अनुमति नहीं है। इस पर सपा विधायक अपने कुर्ते पर सरकार नारे लिखकर पहुंचे जिनमें प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए गए थे।
समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग (Samajwadi Party MLA Zahid Baig) ने अपने कुर्ते पर पीछे लिख रखा था…
बहुत हुआ भ्रष्टाचार
होश में आओ योगी सरकार
यूपी बना है जंगल राज
कहां सो रहे योगी महाराज
गोरखपुर का अमृत रस
थानेदार बेचता है चरस
दलितों को पिलाया जाता है पेशाब
इसका कौन देगा जवाब
योगी सरकार मस्त है
कानून व्यवस्था ध्वस्त है।
जातीय जनगणना के बिना सामाजिक न्याय संभव नहीं है : अखिलेश यादव
पढ़ें :- ध्यान भटकाने की षड्यंत्रकारी भाजपाई साज़िश, देश को असली मुद्दों से भटका नहीं सकती : खरगे
सपा विधायक के विरोध करने का तरीका सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह जो सत्र शुरू हो रहा है, सरकार विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती। सरकार इतने कम समय के लिए जो यह सेशन चला रही है इसका मतलब विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है। विपक्ष के सवालों का सरकार जवाब दे इसी से लोकतंत्र मजबूत होगा।उन्होंने कहा कि इन्वेस्टमेंट कहीं नहीं दिख रहा है। आज तक इतना समय बढ़ाने के बाद भी सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हुई। गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया इन्होंने, धान नहीं खरीदा, जानवर से आज भी किसानों की जान जा रही है। यादव ने कहा कि मुझे खुशी है इस बात की कि देश के बहुत सारे राजनीतिक दल जातीय जनगणना के पक्ष में खुलकर सामने आए। जातीय जनगणना के बिना सामाजिक न्याय संभव नहीं है।