नई दिल्ली। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने नई आबकारी नीति-2024-25 (New Excise Policy 2024-25) को मंजूरी दे दी है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद अब एयरपोर्ट की तरह यूपी के रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर शराब की बिक्री की जाएगी। इसको लेकर पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने योगी सरकार द्वारा प्रदेश के रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर प्रीमियम ब्रांड शराब बेचने की अनुमति देने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब रामराज्य में सरकार के पास राजस्व बढ़ाने का विकल्प नहीं है। बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रिएक्शन दिया है।
पढ़ें :- Video-कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर माता शाकंभरी देवी करने की मांग
वरुण गांधी ने योगी सरकार के इस फैसले से जुटी खबर को सोशल मीडिया के जरिए साझा किया। उन्होंने कहा कि करोड़ों परिवार उजाड़ने वाली शराब का ‘राजस्व वृद्धि’ के लिए प्रचार किया जाना दुखद है। शराब का नकारात्मक असर शराबी से अधिक उनके परिवार पर पड़ता है, महिलाओं व बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। क्या ‘रामराज्य’ में सरकार के पास राजस्व बढ़ाने के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं है?’
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि क्या अब भाजपा सरकार के पास प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन बनाने के लिए यही रास्ता बचा है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब तो यही हुआ कि प्रदेश में लाखों-करोड़ों के निवेश का जो दावा किया गया, वो झूठा है।