Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: असद और गुलाम के एनकाउंटर पर बोले एडीजी प्रशांत कुमार-माफियाओं को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध

UP News: असद और गुलाम के एनकाउंटर पर बोले एडीजी प्रशांत कुमार-माफियाओं को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इसके बारे में यूपी पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने यूपी एसटीएफ टीम को बधाई भी दी है। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में आरोपियों की पहचान कर उनके पीछे पुलिस टीम लगाई गई थी। आज हत्याकांड में शामिल असद और गुलाम को ढेर कर दिया गया है। दोनों अपराधियों पर पांच-पांच लाख रुपये के इनाम घोषित किए गए थे।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

प्रशांत कुमार ने बताया कि, यूपी STF को 12:30 से एक के बीच सूचना मिली कि उमेश पाल हत्याकांड के दोनों आरोपी इसी इलाके में हैं। मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चली। इस पुलिस ऑपरेशन को एसटीएफ ने अंजाम दिया। दोनों तरफ से गोलियां चली। मुठभेड़ में दोनों अपराधी घायल हुए। आख़िरकार उनकी मृत्यु हो गई। गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए एनकाउंटर हुआ है। प्रशांत कुमार ने बताया कि, उनके पास से विदेशी हथियार मिले हैं।

साथ ही एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अतीक अहमद को छुड़ाने से पुलिस के काफिले पर हमले की योजना बनाई जा रही थी। जिसके आधार पर पुलिस व स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई थी। हमारी तैयारी इतनी अच्छी थी कि वो पुलिस के काफिले पर हमला नहीं कर सके और पुलिस ने उन्हें मार गिराया गया।

 

 

पढ़ें :- बुलंदशहर और सम्भल में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट कार्यालयों को इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाए: सीएम योगी
Advertisement