Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटव, यूपी-पंजाब में कोविड को लेकर होगी मॉक ड्रिल

UP News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटव, यूपी-पंजाब में कोविड को लेकर होगी मॉक ड्रिल

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ में आज कोरोना के 24 नए केस मिले हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं। लखनऊ में एक्टिव केसों की संख्या 50 के ऊपर पहुंच गई है। पिछले 1 हफ्ते से कोरोना के केसों में वृद्धि देखी जा रही है।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

यूपी के डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक (UP Deputy CM Brijesh Pathak) ने कहा  कि अब कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है। हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और चिकित्सा अधिकारियों को पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है। कोई घबराहट की स्थिति नहीं है।  हम टेस्ट का दायरा बढ़ा रहे हैं। 12-13 अप्रैल को मॉक ड्रिल करेंगे। यूपी के डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक (UP Deputy CM Brijesh Pathak)  ने कहा कि यूपी में कोविड-19 (Covid-19) मामलों को देखते हुए हम कोरोना जांच का दायरा बढ़ा रहे हैं।

देश भर में करोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन सब के बीच पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह (Punjab Health Minister Balbir Singh)  ने पटियाला स्थित अस्पताल में जाकर स्वास्थ्य संबंधी प्रबंधों का जायज़ा लिया। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह (Punjab Health Minister Balbir Singh) ने कहा कि पंजाब में हरियाणा और हिमाचल की अपेक्षा कोरोना के कम मामले हैं और हालात नियंत्रण में है।  और लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। पंजाब में कोई भी मरीज़ आईसीयू (ICU) और वेंटिलेटर पर नहीं है, लेकिन सरकार की तरफ़ से अस्पतालों में पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। इसके अलावा सरकार की तरफ से कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र मॉक ड्रिल भी की जाएगी।  बलबीर सिंह (Balbir Singh) ने गंभीर मरीज़ों से आग्रह किया कि जिन्हें कैंसर शुगर जैसी बीमारी है, वो इस दौरान अपना ख़ासा ध्यान रखें और वायरल होने पर घरों से बाहर न निकले।  इस वक़्त पंजाब में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 396 है।

Advertisement