UP News: उत्तर प्रदेश के एक आईपीएस अफसर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आईपीएस अफसर 20 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में आईपीएस अफसर को क्लीन चीट दिए जाने की बात कही जा रही है।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोज़र की दिशा उनकी तरफ़ बदलेगी या फिर फ़रार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी।
उप्र की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई। pic.twitter.com/JsMAhzRFPU
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 12, 2023
पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन
लेकिन वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दल के नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, उप्र की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई। इसके साथ ही यूपी कांग्रेस की तरफ से वीडियो को ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा गया है।
यह IPS अनिरुद्ध सिंह हैं। जो इन दिनों मेरठ में तैनात हैं।
सरेआम एक व्यापारी से पूछ रहे हैं, 'आज कितना भेज रहे हैं?' फिर कहते हैं, 'मिनिमम 20 भेजिये।' यानी बिना लाग-लपेट 20 लाख का डिमांड।
वैसे इतना धन अकेले पचाना है या खाकी-सफेदी से लेकर भगवाधारी तक सब मिलकर निगलने वाले हैं? pic.twitter.com/zLH1rdhXIx
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 12, 2023
पढ़ें :- जो आदर्श सिख गुरुओं ने हम सबके लिए रखा है, वही हम सबको आगे बढ़ने के लिए एक नई ऊर्जा देगा: सीएम योगी
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोज़र की दिशा उनकी तरफ़ बदलेगी या फिर फ़रार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी। उप्र की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई।’